FIFA 2018: Lionel Messi, Neymar, Harry Kane, Most Expensive Playing XI of Football| वनइंडिया हिंदी

2018-06-08 558

Currently, Lionel Messi and Neymar are on the top in terms of Most valuable Player. Messi and Neymar, Both's market value is approx 180 million euros. Just Imagine, If Players Like Kylian Mbappe, Harry Kane, Messi will come togather in A team. Then What will be the total cost of That team? Just Check out this video and know the Expensive playing XI of Football.

14 जून से फीफा विश्वकप शुरू होने जा रहा है. ब्राजील के बाद इस बार रूस में फीफा विश्वकप होगा. 32 टीमें इस बार भी हिस्सा ले रही है. पहला मैच 14 जून को मेजबान रूस और साउदी अरब के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. दरअसल, दुनिया सभी बेस्ट, महंगे, नामचीन फुटबॉलर विश्वकप में अपने देश के लिए खेलते नजर आते हैं. ऐसे में अगर सभी महंगे फुटबॉलर्स को मिलाकर एक फुटबॉल टीम बनाया जाए तो ये टीम लगभग 1200 करोड़ की दिखती है.